जबलपुर थाना माढ़ोताल के अंतर्गत रात्रि में 12 बजे के आसपास कमलेश दुबे और पत्नी इंडिका कार से माढ़ोताल थाना के पास से जा रहे थे। तभी पेट्रोलिंग कर रहे 100 डायल ने उनका पीछा किया और आगे जाकर उन्हें रोका एवं गाड़ी की चेकिंग की गई। गाड़ी में से करीब 8 पेटी गोवा शराब लगभग 72 लीटर दारू जिसकी कीमत ₹120000 के आसपास है उन्हें पूछताछ कर उन्हें गिरफ्तार किया गया कमलेश दुबे के कई स्थानों पर अनेक केस चल रहे हैं। गांजे के केस में भी गिरफ्तार हो चुके है।
100 डायल ने शराब तसकरो को धर दाबोचा।8 पेटी गोवा शराब लगभग 72 लीटर दारू जिसकी कीमत ₹120000 के आसपास ह